शार्दुल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर मेंले आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मंजुला जांगिड़ ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम में करियर हेतु वार्तालाप का आयोजन जिसमे ममता फाउंडेशन जयपुर से नेहा शर्मा संत कबीर यूनिवर्सिटी से रामनारायण रावत एसएमएस हॉस्पिटल से आशुतोष पाराशर,
सेंट विलफ्रेड कॉलेज से श्री ललित खत्री और किशनगढ़ से डॉक्टर वसीम ने विद्यार्थियों को करियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन दिया सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका अभिवादन किया गया विभिन्न विषयों में करियर का निर्माण किस प्रकार किया जाए वार्ता में वार्ता में विस्तृत जानकारी दी करियर मेले का आयोजन भी किया गया जिसमे चार्ट बनाओ प्रतियोगिता, मॉडल निर्माण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया चार्ट निर्माण प्रतियोगिता छात्र अभिषेक कुमावत, ने प्रथम, प्राची तिवारी ने द्वितीय, अनीता रेगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में छात्र उर्वशी वर्मा ने प्रथम स्थान. चार्वी चतुर्वेदी ने द्वितीय स्थान व छात्र अंशु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता मेंअमान अली ने प्रथम छात्रा अनीता रेगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया करियर मेला प्रभारी वंदना जोशी ने बताया कि श्री राकेश टांक,पीयूष पुरोहित योगेश कुमार सिंधी,संध्या स्वामी आदि स्थानीय विद्यालय से निर्णायक रहे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
…. परीक्षा पर चर्चा……..
स्थानीय विद्यालय में प्रातः 11:00 से 12:00 तक परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हेतु व्यवस्था की गई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर में टीवी के माध्यम से कार्यक्रम को सुनाया गया साथ ही स्थानीय विद्यालय से श्री सतीश शर्मा, रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु किस प्रकार तैयारी करनी है यह बताया कार्यक्रम में तरुण जडम,राजेश मीणा, दीपक वैष्णव, रामेश्वर लाल सेन, नवनीत जैन,उस्मान मोहम्मद,राकेश टांक प्रेमलता शर्मा, आशा वैष्णव आदि सभी में सहयोग किया