वार्ड 58 में आधार कार्ड व डाकघर सुकन्या बचत योजना का कैम्प लगाया, सैकड़ो लोगो ने लिया लाभ

आज दिनांक 10 फरवरी – वार्ड 58 स्थित श्री अखाड़े वाले बालाजी मंदिर प्रांगण में क्षेत्रवासियों के लिए जनहित में आधार सम्बन्धी कार्य व डाकघर के द्वारा सुकन्या बचत योजना का लाभ आमजन को दिया गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद मनीष सेठी ने बताया कि काफी समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर जरूरत को देखते हुए आधार कार्ड से सम्बन्धित कार्य जिसमें मोाबईल नम्बर अपेडट कराना, नाम व पता आदि के कार्य वार्ड 58 में कराया गया जिसमें कई महिलाओं, पुरूषो व वरिष्ठ नागरिकों ने अपने आधार कार्ड से सम्बन्धित कार्य को किया। क्षेत्रवासियो ने कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि आधार कार्ड में यह परेषानियॉं आम बात हो गई है और जगह लम्बी-लम्बी कतारे लगती है तब भी नम्बर नहीं आता है। आज वार्ड में आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य होने से लोगो ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाये। साथ ही डाकघर के द्वारा सुकन्या बचत योजना व अन्य योजनाओं की जानकारी भी क्षेत्रवासियों को दी गई जिस पर क्षेत्रवासियो ने बचत खाते खुलवाये व अपने दस्तावेज जमा करवाकर सुकन्या बचत योजना का लाभ लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद मनीष सेठी, महेश गुप्ता, दीपक हांडा, जितेंद्र गौड़, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष भरत बायला, मसीह, अन्ना, मोहित आदि उपस्थित रहे।
(मनीष सेठी)
पार्षद
नगर निगम, अजमेर
error: Content is protected !!