श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने परिवार सहित अयोध्या मे किये रामलला के दर्षन

दिनांक 13.02.2025 अजमेर। पलाड़ा परिवार समय-समय पर परिवार, राज्य एवं देष की खुषहाली हेतु धार्मिक प्रवास पर रहते है। वर्तमान में पलाड़ा दम्पति परिवार सहित उत्तर प्रदेष के तीन दिवसीय धार्मिक प्रवास पर है। पलाड़ा दम्पति एवं उनके परिवार ने दिनांक  12.02.2025 को माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर कुम्भ स्नान किया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, श्री भवंर सिंह पलाड़ा समाजसेवी, श्री षिवराज सिंह पलाड़ा एवं जितेन्द्र रंगवानी उद्योगपति, किषन पुरी निजी सचिव ने आदिनांक 13.02.2025 को अयोध्या में रामलला के दर्षन किये। पलाड़ा दम्पति ने दर्षन कर राज्य, देष की खुषहाली की कामना की एवं आषीर्वाद मांगा की हम निरन्तर जनकल्याण व गरीब सेवा करते रहे।
उत्तर प्रदेष धार्मिक प्रवास यात्रा के दौरान पलाड़ा दम्पति को उत्तर प्रदेष प्रषासन द्वारा वी.आई.पी. सुरक्षा हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या श्री एस.के.शुक्ला, उपखंड अधिकारी श्री मनोज सिंह एवं कमांडेंट श्री रविन्द्र सिंह सहित पुलिस जाप्ता मुहैया कराया गया।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!