अजमेर के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ विकास गुप्ता और डॉ कनिका सिंहल 7 फरवरी को अपने 15 परिवारजनों सहित देश में चल रहे प्रयाग राज कुम्भ मेले में गए…संगम स्नान के 3 किलोमीटर पहले जब एक महिला भीड़ की वज़ह से बेहोश होकर गिर पडी, पुलिस वालों को कुछ समझ नहीं आया इतने में दोनों डाक्टर दंपत्ति ने महिला की नाड़ी देखी जो कि बिल्कुल भी प्रतीत नहीं हो रही डॉ विकास गुप्ता ने सी पी आर देना शुरू किया और 5 मिनट तक उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी कोशिश सफल हुई महिला को होश आने के बाद उनको थोड़ा आराम करवा कर वहां पुलिस वालों ने ग्लूकोज़ दिया और बचा ली एक जिंदगी और फिर संगम स्थल पर जाकर डुबकी लगाकें अपनी यात्रा पूर्ण की जब दोनों डॉक्टर दंपती काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन की कतार में खड़े थे वहां भी एक पुरुष लाइन में खड़े खड़े गिर गया वहां भी अपने चिकित्सक धर्म को निभाते हुए सी पी आर दे के उस पुरुष की जान बचाई 7 से 8 मिनट तक सी पी आर देने के बाद नाड़ी चल पडी और आसपास पुलिस और प्रशासन ने डॉ विकास गुप्ता को धन्यवाद दिया
