राजस्थान की भजनलाल सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार — कलाम

अल्पसंख्यक योजनाओं और उर्दू को अगर बंद किया तो होगा जन आंदोलन — आबिद कागजी 
अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राजस्थान के प्रभारी अब्दुल कलाम ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है । भजनलाल सरकार अल्पसंख्यक वर्ग को संविधान में मिले मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है ।
 राष्ट्रीय समन्वयक अब्दुल कलाम आज एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के सुशासन में अल्पसंख्यक वर्ग को मिली सुविधाओं को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार उर्दू स्कूलों को अन्य सरकारी स्कूलों में मर्ज , उर्दू विषय को धीरे-धीरे ऐच्छिक विषय से हटाने, छात्रवृत्ति बंद करने ,उच्च शिक्षा में छात्रों को विद्यार्थियों को  लोन बंद करने एवं कालीबाई  भील योजना में स्कूटी वितरण में बाधा उत्पन्न कर रही है।
राष्ट्रीय समन्वयक कलाम ने अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में हिंदूवादी संगठन द्वारा वाद दायर करने पर सटीक टिप्पणी करते हुए कहा कि अजमेर दरगाह के बहाने महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाकर देश को नफरत की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे है !जबकि 1991 का पूजा स्थल का क़ानून साफ़ कहता है 15 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आए किसी भी धार्मिक स्थल का स्वरूप नहीं बदला जा सकता, न कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई होगी।
उन्होंने कहा कि यह नफरती ताकतें देश के माहौल में जहर घोलने से बाज आयें ? जबकि सिर्फ मुस्लिम समाज नही बल्कि हिन्दू, सिख समाज भी सूफ़ी मोइनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज जी की दरगाह पर आस्था रखते हैं।
राष्ट्रीय समन्वय कलाम ने तंज कसते हुए कहा कि एक और कतिपय  हिंदूवादी संगठन ख्वाजा साहब की दरगाह पर मंदिर होने का वाद दायर कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उर्स में ख्वाजा साहब की दरगाह पर में चादर पेश कर आस्था प्रकट कर रहे हैं।  इनकी कथनी और करनी में फर्क है ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेशाध्यक्ष जी ने आबिद कागजी ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन की सरकार अल्पसंख्यक वर्ग की सुविधाओं को बहाल करें साथ ही कहा कि उर्दू विषय जैसे सब्जेक्ट को अगर स्कूलों से बंद किया तो आंदोलन होगा जिस की शुरूवात अजमेर से कर दी गई हे जल्द पूरे प्रदेश में  उर्दू विषय को लेकर हर संभाग में जा कर आम जन तक बात करेंगे अन्यथा कांग्रेस सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर इनका चेहरा बेनकाब करेगी ।
राष्ट्रीय समन्वयक  अब्दुल कलाम के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने 51 किलो की माला एवं साफा पहनकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल अकबर अली कलीम कुरैशी शोएब अख्तर नवनीत सिंह टुटेजा अकरम अली सलामुद्दीन अजमत काठात शाहनवाज मोहम्मद हुसैन मांगू खान गुलाम रसूल इस्माइल दिलीप महावर रईस मोहम्मद रुस्तम खान मुनव्वर अरडका शकूर मोहम्मद जाहिद खान मोहम्मद मुगनी चिश्ती अयूब भाई शाकिर भाई जाहिद खान यश शर्मा दिव्यांशु सिंह इमाम खान सदाकत खान रहीम खान गुल नवाज खान सहित बड़ी संख्या में अजमेर एवं ब्यावर जिले के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
 अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राजस्थान के प्रभारी अब्दुल कलाम एवं प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने आज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार शरीफ पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर देश एवं प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की ।
आबिद कागजी 
प्रदेशाध्यक्ष 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी 
अल्पसंख्यक विभाग
+919829362914

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!