राजस्थान बजट 2025 को कांग्रेसियों ने बताया जन विरोधी बजट

बजट  2024 की घोषणाओं के अनुरूप अजमेर में नहीं हुआ विकास
अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित  कांग्रेस ओबीसी विभाग राजस्थान के प्रदेश महासचिव मामराज सेन जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक एवं पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता ने राजस्थान बजट 2025 को जन विरोधी बजट बताया है ।
कांग्रेसियों ने  प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज राजस्थान सरकार का दूसरा पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया । वित्त मंत्री ने बजट भाषण में विधानसभा को बताया कि जन घोषणा पत्र का 50 प्रतिशत एवं पिछले बजट की 70 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है।  वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण के दौरान विधानसभा एवं राजस्थान की जनता को गुमराह किया है ।
कांग्रेसियों ने बताया कि राजस्थान बजट 2024 में अजमेर के लिए की गई घोषणाओं में से 90 प्रतिशत घोषणाएं पूरी नहीं की है !  राजस्थान  की भजनलाल सरकार की कथनी और करनी में फर्क है !
 कांग्रेसियों ने बताया कि राजस्थान सरकार बजट 2024 में अजमेर को मिली सौगाते –  नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जयपुर किशनगढ़ अजमेर जोधपुर 350 किलोमीटर ,केकड़ी से नसीराबाद कोटड़ा विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर तक स्टील पाइप लाइन और एस.आर.-7 का निर्माण ,अजमेर में बनेगा आधुनिकतम सुविधाएं युक्त बस स्टैंड,अजमेर में आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना,अजमेर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापना,अजमेर शहर में 20 करोड़ की राशि अलग से सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृत,अजमेर नगर निकाय क्षेत्र में बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जायेगा,अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए 44 करोड रुपए की राशि, अजमेर शहर में 30 इलेक्ट्रिक बस चलेगी ,अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के तर्ज पर की जाएगी । लगभग 100 करोड़ की राशि खर्च होगी। घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया है
कांग्रेसियों ने बताया कि बजट भाषण में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ कर झूठी वाह वाही बटोरी ।उन्होंने बताया कि बजट 2025 में पेट्रोल डीजल पर वेट की दर कम करने ,राजस्थान में बढ़ते महिला अपराधों को रोकने पुलिस तन्त्र को मजबूत करने, किसानों को न्यूनतम क्रय मूल्य उपलब्ध कराने, मेडिकल कॉलेज एवं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए बजट में प्रावधान , शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कोई विजन प्रस्तुत नहीं किया गया ! बजट ने हर वर्ग को निराश किया है ।
error: Content is protected !!