” ₹1 दीजिए और स्वाभिमान से भरपेट खाना खाईए “

जेएलएन अस्पताल में स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन आज
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी करेंगे उद्घाटन
अजमेर ।.सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी  रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ 22 फरवरी 2025, शनिवार को प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा ।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी  करेंगे । समारोह की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  अविनाश गहलोत करेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में  दुर दराज से आने वाले मरीज को के परिजनों को ₹1 में शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा । जवाहर फाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 1800 स्क्वायर फीट की  आधुनिक तकनीक से निर्मित अस्थाई रसोई का 28 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया है। स्वाभिमान भोज रसोई को मंडपम का आकार देकर सुसज्जित किया गया है ।
शुभारंभ समारोह आयोजित करने के लिए टीम जवाहर फाउंडेशन में गोपाल लाल माली राजेंद्र गोयल शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सैन लोकेंद्र पांडे अतुल अग्रवाल चिराग टेलर माखनलाल मारोठिया हेमराज सिसोदिया चंद्रशेखर चौधरी हिमांशु टाक हेमराज खारोलिया  रविंद्र दुआ महेंद्र यादव बृजेश गौड आदि को कार्यक्रम की जिम्मेदारी  सोपी  गई ।
उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन स्वाभिमान भोज रसोई स्वाभिमान शिक्षा एवं स्वाभिमान जल के द्वारा समाज सेवा कर रही है !
उल्लेखनीय है कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अलवर गेट पर 3 वर्ष पूर्व स्वाभिमान भोज रसोई प्रारंभ की थी ।स्वाभिमान भोज रसोई  अलवर गेट पर प्रतिदिन औसतन 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को एक रुपए में खाना परोसा जाता है !

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!