
यह जानकारी देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चन्दन सिंह व लक्ष्मी धौलखेड़िया ने बताया कि ब्लॉब ‘ब’ में वेदन प्रकाष को वार्ड 27, महादेव भडाना को वार्ड 22, ललित जारवाल को वार्ड 25, दयाषंकर को वार्ड 31, पूरणचन्द वाल्मिकी को वार्ड 23, कषिष बायला को वार्ड 29, प्रेमसिंह तंवर को वार्ड 26, नितिन टांक को वार्ड 34, सर्वेष्वर शैली वार्ड 36, चन्द्रकान्त पालीवाल को वार्ड 19, अर्जुन सिंह सोलंकी को वार्ड 24, सतीष जाटव को वार्ड 30, सम्मन बैरवा को वार्ड 18, राजेष गौरा को वार्ड 17, दिनेष टेन्ट हाउस को वार्ड 41, अष्वनी कुमार असमतिया को वार्ड 32, हेमन्द्र कुमार को वार्ड 21, लालजी को वार्ड 35, ताराचन्द गडौरिया को वार्ड 28, राकेष मिश्रा को वार्ड 20 व रवि राठौड को वार्ड 33 में वार्ड प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में ब्लॉक ‘अ’ में रमेष नायक को वार्ड 57, तुलसी डाबरा को वार्ड 55, मनमोहन मिश्रा को वार्ड 40, बृद्वन जैदिया को वार्ड 53, मुकेष टेनवाल को वार्ड 57, दिनेष सुनारिया को वार्ड 45, योगेष शर्मा को वार्ड 56, सुरेष सेवरिया को वार्ड 43, कवैल जीत को वार्ड 38, प्रदीप तुनगरिया को वार्ड 37, गोपाल शर्मा को वार्ड 47, भंवरलाल जारोटिया को वार्ड 52, कैलाष मण्डावरिया को वार्ड 58, रवि मंजर को वार्ड 59, जयप्रकाष तम्बोली को वार्ड 46, मदन भोगावत को वार्ड 50, तौसिक को वार्ड 44, गुरूबक्ष लवाणा को वार्ड 48, बाबू भाई को वार्ड 49़, अषोक झाला को वार्ड 39 व देवेन्द्र गोस्वामी को वार्ड 42 में वार्ड प्रभारी नियुक्त कर निरंतर मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर वार्ड में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल प्रदेश कांग्रेस से मिलने वाले निर्देश व कार्यक्रमों में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के आदेष प्रदान किये गये तथा नए व पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने उनका संगठन संबंधी आने वाली समस्या को मिलकर नियंत्रित करने के लिए भी संकप्लित किया।
भवदीय
(डा. द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069