अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 130 देश में अपनी प्रस्तुति देने के बाद पहली बार राजस्थान में अगम अग्रवाल, एलेन करियर इंस्टीट्यूट के गोविंद महेश्वरी भी पहुंचेंगे
आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई की साधारण सभा होटल केसी इन में रमेश चंद तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि साधारण सभा में 9 मार्च को आयोजित होने वाले फाग महोत्सव की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, नव संवत्सर पर आयोजित मेले में झांकी की प्रस्तुति वैश्य समाज द्वारा प्रदान की जाएगी। साथ ही
महावीर जयंती पर शोभा यात्रा का स्वागत केसर तिलक व दुपट्टा पहनाकर करने का निर्णय भी साधारण सभा में लिया गया। दिनांक 9 मार्च को होने वाले फाग महोत्सव में ओम प्रकाश मंगल, रमाकांत बाल्दी, रमेश चंद्र अग्रवाल, पुखराज पाड़िया, सुनील दत्त जैन, अमित कुमार गुप्ता, सुभाष नवल, प्रदीप पातनी, पवन जैन, हरीश गर्ग, कालीचरण दास खंडेलवाल, संजीव गुप्ता, अशोक तोषनीवाल, डॉक्टर राजेंद्र गोखरू, श्रीमती मंजू देवी बाडमेरी विशेष अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का संयोजन आनंद प्रकाश गोयल, जगदीश झंवर, मोहन खंडेलवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप बंसल, विजयवर्गीय, नितिन जैन, बसंत विजयवर्गीय, सत्यनारायण भंसाली, महेश जैन मित्तल, ओम प्रकाश, मनीष खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, नितेश बिंदल, बीपी गोयल करेंगे
बैठक में सूरज नारायण लखोटिया, अशोक पंसारी, आनंद गोयल व सुभाष नगर ने भी अपने विचार व्यक्त किया
भवदीय
उमेश गर्ग
महामंत्री