दरगाह बाजार व्यापार संघ की जर्नल व कार्यकारणी की बैठक

आज दिनाक 24फरवरी सोमवार को दरगाह बाजार व्यापार संघ की जर्नल व कार्यकारणी की बैठक दरगाह थाने के प्रभारी सी-आई साहब दिनेश जीवनानी और होटचंद सिरनानी के नेतृत्व में आयोजित की गई
जिसमे नवसंवत्सर व चेटीचंड पर बाजार की सजावट ,व्यापारियों की एकता सौहार्द और बाजार के अध्यक्ष पद के चुनाव की रमणीय वातावरण में चर्चा-बैठक हुई !
आगामी 27 फरवरी गुरुवार को पिपलेश्वर महादेव मंदिर मोती कटला में बैठक आयोजित होगी जिसमे सभी व्यापारी शामिल होंगे और आगे बाजार के हित की भूमिका तय करेंगे!
व्यापारियों ने बाजार की समस्यों से सी-आई साब दिनेश जीवनानी को अवगत करवाया
थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने सभी को पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और किसी भी अनजान व्यक्ति पर अनैतिक गतिविधियां में शामिल होने तथा कहीं पर भी अपराध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देवे आप सभी व्यापरी पुलिस की तीसरी आंख बन कर पुलिस का सहयोग करे ,आगामी बाजार अध्यक्ष पद और कार्यकारणी के चुनाव में पुलिस सहयोग करेगी!
बैठक में साजन छबलानी,हरीश बच्चानी,दिलीप शामनानी,मनोज नानकराम,भगवान सबलानी,नरेश जोधानी,घनश्याम रामलख्यानी,किशन छबलानी,कुमार लालवानी,वीरेंद्र लालवानी,साहिल टेकचंदानी आदि सदस्य उपस्थित रहे! जिसमे सभी व्यापारियों ने अपनी सर्वसहमति प्रदान की है ,तथा अंत में सभी व्यापारियों ने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!