राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में अजमेर से सैकड़ो कार्यकर्ता जयपुर विधानसभा के घेराव करने पहुंचे
आज दिनांक 24 फरवरी – भाजपा के मंत्री अविनाष गहलोत द्वारा आयर्न लेडी पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व अन्य 6 विधायको के निलम्ब को लेकर भाजपा सरकार की तानाशाही के विरुद्ध विधानसभा घेराव करने अजमेर से भी कांग्रेसियो ने भाग लेकर किया जोरदार विरोध प्रदर्षन।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि भाजपा की पर्ची सरकार के मंत्री द्वारा अविनाष गहलोत द्वारा आयर्न लेडी पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी करने एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित वरिष्ठ 6 कांग्रेस विधायकों को विधानसभा सदन से बेवजह निलंबित करने तथा भाजपा के मंत्रियों द्वारा विवादित बोल व भाजपा सरकार की हठधर्मिता के विरोध में जयपुर विधानसभा पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया गया जिसमें अजमेर से भी कई कांग्रेसजनो ने भाग लिया। डॉ. सुनील लारा ने बताया कि राजस्थान की जनता भाजपा की ओछी और नकारात्मक राजनीति को कतई सहन नहीं करेगी। भाजपा सरकार ने कांग्रेस विधायकों के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए षड्यंत्रपूर्वक यह पूरा घटनाक्रम रचा है।
लारा ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही भाजपा के मंत्री इस घिनौने कृत्य को लेकर सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगेगे तो कांग्रेसजन अपना प्रदर्षन जारी रखेगी।
अजमेर से पहंुचे प्रदर्शन में सागर मीणा, पवन ओड, विक्रम राठौर, राजेश कुमार, हरीश कुमार, ललित कुमार, रतन व्यास, धनसिंह राजोरिया, सुरेंद्र जॉनी, दीपक महावर, मनीष शर्मा, अंकित वरुण, विनोद पंवार, मंजीत यादव, अभिनव कुमार, प्रमोद वर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478
