रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से, दिनांक 22 फरवरी 2025 को मधुमेह से पीड़ित लोगो की, की जाने वाली अतिआवश्यक जांच HbA1C एवं थैलीसीमिया के कई प्रकार के विकार की जांच के लिए, जिसकी की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, माननीय राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के कर कमलो द्वारा जवाहर लाल नेहरु अस्पताल अजमेर की केन्द्रीय प्रयोगशाला में रोगियों की हितार्थ जनहित में भेट की गयी. सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसार, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के द्वारा अजमेर के विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयास एवं नवाचार में जवाहर लाल नेहरु अस्पताल अजमेर में आने वाले मधुमेह रोगियों की अतिआवश्यक जांच HbA1C एवं थालिसीमिया की मशीन के संचालन की विधिवत शुरुआत की गयी! उक्त मशीन द्वारा अजमेर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण संभाग की जनता को लाभ पहुचेगा एवं उक्त मशीन की सहायता से रोगी के उपचार में समय की भी बचत होगी! सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा ने बताया की इस तरह के सामाजिक हित वाले कार्य संस्था कई वर्षो से करती आई है एवं ऐसी ही सेवाएँ निरंतर की जाएगी! कार्यक्रम में जे एल एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविन्द खरे, उपाधीक्षक डॉ अमित यादव, सेंट्रल लैब प्रभारी डॉ दीपा थदानी,, डॉ कमलेश तनवानी, नगर निगन वार्ड 5 के पार्षद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अजय वर्मा, सोसाइटी के सदस्य श्रीमती उमग चोपड़ा, श्रीमति विनीता सोनी, श्रीमती वीणा बोहरा, श्रीमती दीपिका गौड़, राघव सोनी, जयदीप सोनी, सचिव श्री भरत रामनानी , उपाध्यक्ष श्री राजीव भारद्वाज बगरू, श्रीमती नेहा, श्रीमती मंजीत, श्रीमती निकिता, श्रीमती नीलम सिंह,श्रीमती रोनिका, श्रीमती मोंटू कर्नावट, एवं कंपनी के प्रतिनिधि श्री मनोज सुंडा एवं श्री मुरारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!
