किशनगढ़ (अजमेर), 1 मार्च। किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा का शनिवार को शुभारंभ हुआ। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने तिरंगा दिखाकर इस उड़ान को रवाना किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक बी.एल. मीणा, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी और यात्रीगण उपस्थित रहे।
इस ऎतिहासिक उपलब्धि पर सभी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में केक काटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर सेलिब्रेट किया। मार्बल एसोसिएशन द्वारा यात्रियों को एक हजार रूपए प्रति टिकट प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। इससे यह सेवा और किफायती होगी। उपस्थित महानुभावों ने किशनगढ़ एयरपोर्ट के लगातार हो रहे विस्तार, नई फ्लाइट्स की सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया।
हर दिन उपलब्ध रहेगी फ्लाइट सेवा
यह फ्लाइट सुबह अहमदाबाद से उड़ान भरकर 9.10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी और 9.30 बजे किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगी। इससे अजमेर, किशनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों को देश के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र अहमदाबाद से जोड़ने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने से अजमेर के आसपास जितने भी धार्मिक स्थल है वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी निश्चित रूप से इसका सीधा लाभ होगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई गत
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद की सीधी हवाई सेवा क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। हमारी सरकार हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह नई उड़ान सेवा न केवल व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि आम यात्रियों के लिए भी समय और सुविधा की दृष्टि से बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। सरकार क्षेत्रीय एयरपोट्र्स को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
पांडरवाडा पहुंचकर भागीरथ चौधरी ने पीड़ित दलित परिवार को दी सांत्वना, न्याय और सहायता का आश्वासन
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की बोराड़ा के पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात, संवेदना व्यक्त करके न्याय और हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
किशनगढ़ (अजमेर), 1 मार्च। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अराई तहसील के बोराड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडरवाड़ा में गत दिनों दलित समाज की बेटी की निर्मम हत्या पर शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी, ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि हृदयविदारक और अत्यंत निंदनीय है। इस अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का संकल्प
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस जघन्य अपराध में पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले और सरकार की ओर से उन्हें हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह मामला समाज की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था से जुड़ा है, इसलिए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही, ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।
पीड़ित परिवार अकेला नहीं, हम साथ खड़े रहेंगे
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे एकजुट होकर न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार का साथ दें। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार अकेला नहीं है। न्याय दिलाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से हरसंभव प्रयास करेंगे। पूरा समाज और सरकार उनके साथ खड़े हैं। हर स्तर पर पूरा सहयोग दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले।