राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाँ रघु शर्मा को सीने में तेज दर्द और पसीना आने की शिकायत पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया गया । अस्पताल के प्राचार्य डॉ अनिल सामरिया अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद खरे कार्डियोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश महला एवं डॉ आशीष अग्रवाल सहित चिकित्सकों की टीम देखभाल कर रही है । कार्डियोलॉजी विभाग में आज प्रातः डॉ रघु शर्मा की एंजियोग्राफी कर एक स्टंट लगाया और 48 घंटे आराम करने की सलाह दी है डॉ रघु शर्मा को गहन चिकित्सा यूनिट में शिफ्ट किया गया है ।
डॉ रघु शर्मा की कुशल से पूछने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल महासचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर सदस्य महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ देशराज मेहरा राजेंद्र वर्मा आदि ने अस्पताल पहुंचकर कुशल से पूछी एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जेएलएन अस्पतालए अजमेर के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉण् रघु शर्मा जी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।