अजमेर 10 मार्च ( ) श्री मानस मण्डल पट्टी कटला के तत्वावधान में दिनांक 11 मार्च मंगलवार को दोपहर 4.00 बजे से मानस मंडल, पट्टी कटला अजमेर में फाग महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल के श्री अशोक जी तोषनीवाल द्वारा संगीतमय भजनों से गुणगान कर बाबा संग फूलों से होली खेलेंगे तत्पश्चात श्री राम दरबार की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया जायेगा l
श्री मानस मंडल के अध्यक्ष हनुमान श्रीया व सचिव नंदकिशोर गोयल ने बताया की मानस मंडल में राम दरबार की ऐसी दुर्लभ छवि मौजूद है जिसमें भगवान श्री रामचंद्र व श्री लक्ष्मण बैठे हुए हैं तथा सीता जी श्री रामचंद्र भगवान की गोद में बैठी हुई है ल
इस अवसर पर आगन्तुक भक्तगण मानस मंडल में विराजित उस दुर्लभ छवि के दर्शन कर लाभांवित होंगे l
श्रीया व गोयल ने सभी भक्त जनों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है
नंदकिशोर गोयल
सचिव
9829186061