हज़रत सैयदा खदीजतुल कुबरा (स.अ.) के मौके पर हुई महफिल

यौमे ए विसाल मोहसिना ए ईस्लाम अव्वल उम्मूल मोमनीन हज़रत  सैयदा खदीजतुल कुबरा (स.अ.) के मौके पर हुई महफिल 
अजमेर 11 मार्च मंगलवार, पैगम्बर-ए-इस्लाम माहेम्मद मुस्तुफा सल्ललाहो अलैह वसल्लम कि शरीके हयात (धर्मपत्नी) मोहसिना ए ईस्लाम अव्वल उम्मूल मोमनीन हज़रत खदीजातुल कुबरा सलाम उल्लाह अलैहा का यौम-ए-विसाल अंजमुमन मोहिबाने अहलेबैत कि जानिब से गुजिश्ता साल की तरहा इस साल भी 11  मार्च मंगलवार 10 रमाजानुल मुबारक को मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष व कार्याक्रम के संयोजक अहसान मिर्जा ने बताया की। शेखा मौहल्ला पन्नीग्राम चौक स्थित संजरी मस्जिद में बाद नमाज ए अस्र महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे ईलाही से हाफिजकारी आतिफ कादरी ने किया। साहिबजादा सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मियां एण्ड पार्टी ने शिजराखानी पेश की हाफिज असजद रजा, आदिल, अमान खली, मुनव्वर हुसैन मुनवर, सज्जाद मोईनी ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये। मेहमान मुकरीर्र मौलाना कारी, मुकर्रम अशरफ व साहिबजादा सैयद गुलजार हुसैन चिश्ती ने उम्मूल मोमीनिन, हजरत खदीजातुल कुबरा (स.अ.) की सीरते पाक पर खिताब फरमाया, सलातो सलाम पेश किया गया।
फातहा के बाद तमाम आलम -ए-इंसानियत के लिये इज्तेमाई दुआ की गई। तब्बरूख तकसीम किया गया। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, हाजी सैयद सलीम बना, सैयद बुर्रहान चिश्ती, सैयद नवेद चिश्ती, सैयद फजले अमीन उस्मानी, अली कोसेन मिर्जा, हाजी मोहम्मद ईकबाल, सैयद सलमान अली (नाना), शाह नवाज मिर्जा, सलमान खान, शहुर-उल- हसन, सैयद दुर्रेज जमाली सहित संस्था के अनेक सदस्य व रोजेदार मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था की ओर से इज्तेमाई रोजा इफ्तार व लंगर का एहतेमाम किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी ने किया।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष – अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत  
मो. : 9983072723, 9828685953

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!