होली की रंगीन धमाल

अजयमेरु प्रेस क्लब में आज रंगों का त्योहार खुशनुमा और मस्तीभरे माहौल में मनाया गया । सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाई और गले मिलकर मनाया । सभी ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
          इस अवसर पर डीजे की धुन पर सभी ने डांस करते हुए मस्ती की । प्रताप सिंह सनकत और सूर्य प्रकाश गांधी ने मारवाड़ी गीत भी गाए । श्री सनकत ने *” हरिया घाघरा पे मोरनी फटकारा मारे रे ……..”* गाया। अन्य सदस्यों ने तालियों की थाप पर धुन मिलाई । सदस्यों की भारी मांग पर श्री सनकत ने एक और मारवाड़ी गीत *” बलम म्हारो तोतलो ……….”* सुनाया । इसके बोल और भावार्थ समझ कर सभी सदस्यों के ठहाकों की गूंज सुनाई दी । कुछ सदस्यों ने मजेदार जोक्स भी सुनाए । कुछ सदस्यों ने होली के माहौल का फायदा उठाकर ऊट-पटांग जोक्स भी सुना डाले । कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने ठंडाई , मिठाई और नमकीन का रसास्वादन किया । आखिर में सभी सदस्यों ने गर्मागर्म चाय का सेवन किया ।
        होली के धमाल कार्यक्रम में *डॉ.रमेश अग्रवाल* , राजेन्द्र गुंजल , प्रताप सिंह सनकत , अरविन्द मोहन शर्मा , डॉ.जगदीश मूलचंदानी , सत्यनारायण जाला , गुरजेंद्र सिंह विर्दी , विक्रम सिंह बेदी , अनिल कुमार आईनाणी , विजय कुमार हंसराजानी , विजय कुमार शर्मा , सूर्य प्रकाश गांधी , मधुप माथुर , रजनीश रोहिल्ला , राजकुमार पारीक , प्रदीप टिक्यानी , सतीश कुमार शर्मा , अनिल गुप्ता , डॉक्टर अशोक मित्तल , कमल पुट्टी , मुकेश कुमार वर्मा , डॉक्टर मनोज कुमार हिरानी , रामगोपाल सोनी , एस. एन. अग्रवाल , कृष्ण गोपाल पाराशर , हेमंत कुमार शर्मा , सरला शर्मा और अमित टाक भी उपस्थित रहे ।
error: Content is protected !!