विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सीआरपीएफ जवानों के संग खेली होली

जवानों के बीच रहकर बढ़ाया हौसला

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने  विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

     अजमेर, 16 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र 2 में पहुंचकर जवानों और अधिकारियों के साथ होली खेली। श्री देवनानी ने जवानों के तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही कर्तव्य पथ पर मजबूती के साथ खड़े रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में ट्यूबवेल का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा ट्यूबवेल की मांग रखी गई थी। इसे अब पूर्ण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवेल के निर्माण से पानी की आपूर्ति बेहतर होगी और जवानों सहित स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट श्री राम मीणालाल सिंह बोराजशक्ति सिंह कच्छावाविनु सिंह रावतमहेंद्र सिंह बोराज सहित अन्य गणमान्य नागरिकस्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्री देवनानी ने विधायक कोष 2024-25 से स्वीकृत ग्राम खरखेड़ी में नाग पहाड़ की ढाणी वाले मार्ग पर 12.50 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। कार्यक्रम में उपसरपंच राम सिंहपंचू सिंहहनुमान महाराजसाजन सिंहलाल सिंहसीताराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

  श्री देवनानी ने वरुण सागर रोड स्थित राज कॉलोनी में अशोक लखानी वाली गली में 4 लाख रुपए की लागत के नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस नाली के निर्माण से जलभराव की समस्या दूर होगी और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिलेगा। श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता देना ही उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्षेतर्् में सड़कजल आपूर्तिजल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपनी आवश्यकताओं और समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाएं। इससे समय पर समाधान किया जा सकेगा।

  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार जन-कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है और प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सड़कपानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास से ही क्षेतर्् का समग्र विकास संभव है। इसके पश्चात श्री देवनानी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का संदेश दिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!