मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित विदाई समारोह का शुभारम्भ

अजमेर,दिनांक18 मार्च 2025,मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित विदाई  समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशीला चौधरी समाज सेविका,मधु चौधरी अध्यापिका ,राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर कौशिक ,तरूण शर्मा अतिरिक्त निदेशक , ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक  आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा रोली मौली कुमकुम से तिलक व माला पहनाकर कर किया ।
विदाई समारोह मे  कक्षा 7 वी के विद्यार्थियों ने सामुहिक  व एकल नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया कार्यक्रम में कक्षा 6 के विद्याथिर्यों ने कार्ड भेंट  कर साथियों के विदा किया ।  अतिथियों ने विद्यालय का स्मृति चिन्ह  देकर विदा होने वाले विद्याथियों का सम्मान किया ।
उदबोदन के दौरान श्रीमती कौशिक ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चों नियमित अध्ययन कर सफलता के लिए आगे बढ़ना चाहिए कभी हार नही माननी चाहिए  सतत अध्ययन ओर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है ।
कार्यक्रम में राजेश खींची, करूणा शर्मा ,सीमा मालोदिया, बरखा गहलोत,मंजू षर्मा, मगन कंवर,टीना कंवर,मीनाक्षी वैष्णव,रीना रावत,संजू गुर्जर,मंजुला कंवर,नीतू कंवर,हरदयाल सिंह रावत,पदमा चौहान,सरोज शर्मा, वंदना सिंह, नेहा कंवर आदि ।
error: Content is protected !!