चेटीचंड पखवाडा महोत्सव की प्रचार सामग्री का हुआ विमोचन

21 मार्च से होगा चेटीचंड पखवाडे का शुभारंभ धर्म ध्वजा पूजन से
अजमेर‘- 19 मार्च – पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में ग्यारवां 17 दिवसीय चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2025 के धार्मिक आयोजन की प्रचार सामग्री का जतोई दरबार, नगीना बाग मंे आराध्यदेव झूलेलाल मूर्ति के समक्ष प्रचार सामग्री का विमोचन स्वामी द्ांदूराम दरबार साहिब ट्रस्ट के सेवादार भाई फतनदास ने पूजा अर्चना कर करवाया।
अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस ग्यारहवें पखवाडा महोत्सव में शहर की सभी पंचायतों, सामाजिक संगठनों, सिन्धी विद्यालयों, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से शुक्रवार 21 मार्च से 06 अप्रैल तक 39 संस्थाएं मिलकर 51 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।
महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि आज भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात् आराध्यदेव झूलेलाल की विशाल मूर्ति के समक्ष पूजन अर्चना की गई। इस वर्ष प्रचार सामग्री का डिजीटल प्रचार भी किया जा रहा है जिससे देश विदेश में रहने वाले समाज बन्धु व सनातन धर्म प्रेमियों को कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिल सके। अजमेर के कई परिवार देश विदेश मंे रह रहे हैं जो इस समय अजमेर धार्मिक आयोजनों में जुडते हैं व सभी कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के जरिये लाइव प्रसारण भी देखते हैं।
विमोचन कार्यक्रम में संरक्षक गिरधर तेजवाणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी, प्रकाश जेठरा, जी.डी.वृंदाणी, राहुल ठारवाणी, मनोज भम्भानी, जी डी वरिदानी, प्रेम केवलरामानी, सीताराम बच्चानी, महेश झामनानी, राम बालवानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, नानक गजवानी, लक्ष्मण लख्यानी, एच के टेकचंदानी, आसान दास पारवानी, प्रकाश कुमार हासानी, नरेश मोटवानी, रुक्मणी वतवानी, भारती दरवानी, अमृता कौर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!