मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

दिनांक 20.03.2025 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की अध्‍यक्षता में किया गया। बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री बलदेव राम, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक श्री अरुण कुमार सहित अजमेर‍ मंडल के शाखाधिकारी तथा स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में 31 दिसंबर, 2024 को समाप्‍त तिमाही (01.09.2024 से 31.12.2024 तक) अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसंबंधित को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार हेतु कार्यालयीन कार्य में हिंदी का प्रयोग करने एवं दैनिक कामकाज में राजभाषा संबंधी विभिन्‍न टूल्‍स का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अजमेर मंडल से प्रकाशित होने वाली ई-बुलेटिन ‘समाचारिका’ के 30वें अंक का विमोचन भी मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के कर कमलों द्वारा किया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर
error: Content is protected !!