आज दिनाँक 20 मार्च – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा ने आज अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी सूचना व नोटिस दिये डॉ. कुलदीप शर्मा व उनके परिवारजनो पर हुई कार्यवाही व उनके साथ हुए अभ्रदता व्यवहार व मारपीट की पूर्ण रूपे निंदा की है।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि जहॉं एक तरफ डॉक्टर को भगवान का रूप माना गया है। डॉक्टर ही है जो भगवान के बाद लोगो की जीवन को बचाता है। ऐसे में आज अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बिना किसी सूचना व बिना कोई नोटिस दिये डॉ. कुलदीप शर्मा के निवास पर तोड़फोड़ करने तथा उसका विरोध करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने, कपड़े फाड़ने को लेकर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने भ्रतर्सना करते हुए निंदा की है तथा उक्त सम्बन्ध में माननीय जिला कलेक्टर महोदय अजमेर व माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर से भी दोषियों के खिलाफ शीघ्रताषीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
लारा ने बताया कि ए.डी.ए. व नगर निगम अजमेर में हो रहे अतिक्रमणों को तो नजर अन्दाज कर रही है, शहर में बिना नक्षे पास बड़ी-बड़ी बिल्डिगें, होटले खुल रही है और उक्त दम्पति डॉक्टर द्वारा नक्षा पास करवाकर निर्माण कराने के बावजूद भी बिना नोटिस दिये व अपनी हठधर्मिता के चलते इन पर कार्यवाही की जाती है जो कि निन्दनीय है। अगर देष में डॉक्टरो पर ही इस तरफ का अत्याचार व मारपीट होती रहेगी तो आम इंसान इन प्रषासनिक अधिकारियों की हटधर्मिता के आगे बिल्कुल बेबस ही हो जायेगा।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव