
महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा। साथ ही, महासंघ ने नया बाजार, आगरा गेट चौकी एवं मदार गेट चौकी पर पुलिस जाब्ता बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और व्यापारियों को सुरक्षित माहौल मिल सके। गुप्ता ने बताया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा SHO को बुलाकर तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर व्यापारियों ने संतुष्ट होते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोला।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महासंघ के किशन गुप्ता, सुशील वर्मा, राकेश डीडवानिया, राजेश गोयल, नरेंद्र डीडवानिया, मुकेश गोयल, संजय कोठारी, दीपक गदिया, दिलीप कोठारी, संजय कुमार जैन, विशाल गंगवाल, अमित डाणी, बालेश गोहिल, ईशान मिश्रा, संजय टकसाली, गिरीश लालवानी, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश कोठारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
किशन गुप्ता
अध्यक्ष, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो: 99827 19400