समाज में डाउन सिंड्रोम के प्रति जनजागरूकता जरूरी

अजमेर,दिनांक 21 मार्च 2025,सागर कॉलेज व मीनू स्कूल चाचियावास में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस  का आयोजन किया गया । जिसमें डॅा.वंदना  सिंह  द्वारा विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस के बारे में जानकारी  देते हुए बताया  प्रतिवर्ष 21 मार्च को ये दिवस मनाया जाता है। समाज में अपने आस-पास दिव्यांग बच्चें हैं जिनकी दिव्यांगता के बारे में जानकारी एवं उनकी विशेष आवश्कता को पहचाना जाये एवं समाज मे  इन्हंे समान अधिकार मिले तथा अभिभावकांे व  विशेष शिक्षकों को डाउन सिंड्रोम बच्चों के लक्षण पहचान कर उनकी योग्यताओं पर कार्य कर उन्हें सक्षम बनाया जाये जिससे समाज की मुख्य धारा से जुड पाये । कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दिवस के उपलक्ष पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया ओर नृत्यों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । स्पोटर्स कोच मंजुला कंवर  ने दिव्यांगो की स्पेशल ओलम्पिक खेंलो में भागीदारी को बढ़ाने ओर  प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा ने डाउन सिंड्रोम दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की संस्था समुदाय आधारित कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगता के बारे में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान कर जागरूकता लाई जा रही सीमा मालोदिया, प्रियंका मेघवाल, अलबिना खान, सरोज शर्मा, रीना रावत, संजू गुर्जर, बरखा गहलोत, पदमा चौहान  आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा  द्वारा किया साथ ही सी.बी.आर. कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!