*गांधी आराधना भवन में हुआ आयोजन, त्रिदिवसीय महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा तैयार*
ब्यावर। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर गांधी आराधना भवन में जैन समाज के प्रतिनिधियों की शांतिलाल नाबरिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के साथ हुई, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
*भव्य आयोजन की बनी रणनीति*
जन्म कल्याणक महोत्सव के मुख्य संयोजक महेन्द्र सांखला ने जानकारी दी कि इस वर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को विशेष बनाने के लिए इसे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बाल मेला, महिला मंडल के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं, विश्व नवकार महामन्त्र जाप दिवस पर कार्यक्रम, स्वाध्याय, विशाल शोभायात्रा, गौतम प्रसादी एवं भक्ति संध्या जैसे भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
*कार्यक्रम स्थल और समितियों की नियुक्ति*
मीडिया संयोजक रूपेश कोठारी के अनुसार बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जैन जवाहर भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया, जिनके संयोजकों ने अपनी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी सभी को दी। महोत्सव में सभी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कॉलोनी अनुसार संयोजक नियुक्त किए गए, ताकि अधिकतम संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन से जुड़ सकें।
*ब्यावर की प्रतिभाएं देंगी भक्ति संध्या में प्रस्तुति*
दिलीप बाबेल के अनुसार महोत्सव का मुख्य आकर्षण महावीर बाजार में आयोजित भव्य भक्ति संध्या होगी, जिसमें ब्यावर की प्रतिभाएं अपनी अद्भुत प्रस्तुतियां देकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगी।
*धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक एकता का संगम*
हेमन्त बाबेल ने बताया कि यह महोत्सव केवल आध्यात्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाने का भी अवसर होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं से युवा पीढ़ी को जोड़ने की पहल की जाएगी, वहीं भव्य जुलूस एवं सामूहिक गौतम प्रसादी से समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को प्रबल किया जाएगा।
*समर्पण और उत्साह से भरपूर रहेगा आयोजन*
सुनील मेहता सहित सभी संयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में सभी उपस्थितजनों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया, जिससे यह जन्म कल्याणक महोत्सव यादगार और ऐतिहासिक बन सके।
इस अवसर पर उत्तमचन्द लोढा, सम्पतराज नाहटा, देवराज लोढ़ा, विनय गादिया, हेमन्त बाबेल, अशोक खींचा, राकेश भंडारी, राकेश डोसी, नितेश लोढ़ा, दलपत राज बोहरा, दिलीप भंडारी, महावीर भंडारी, गौरव आंचलिया, सुरेशचंद काँकरिया, अभिषेक रुनिवाल, रतन लाल भंसाली, अमित रांका, पदम चन्द बम्ब, गौतम गोखरू, आशीष डोसी, सुनील मेहता, भागचन्द पीपीडा, प्रकाश मकाना, माणकचन्द सांखला, दिलीप गेलड़ा, नराज तातेड़, महेंद्र छाजेड़, नरेंद्र खींचा, महावीर बाफना, संजय खजांची, महेंद्र सांखला, भंवरलाल रांका, अंकित गन्ना, कमल कुमार, पवन जैन, रत्नेश रुनिवाल, महावीर प्रसाद नाहटा, अनिल डोसी, मनीष मेहता, विवेक श्रीश्रीमाल, महावीर चन्द खींचा, महावीर चन्द नाहर, ललित कुमार सिसोदिया, प्रकाशचन्द मेहता, रिखब चन्द खटोड़, दिलीप श्रीश्रीमाल, मनीष रांका, गुलाबचंद, गौतम चंद, पंकज सुराणा, अरिहंत काँकरिया, सतीश मेड़तवाल, सुनील सेठिया, लोकेश चत्तर, गौरव ओस्तवाल, एस एल जैन, कमल तातेड़, धनराज रांका, सुंदरलाल नाहर, रूपचंद सिंघवी, रमेश कुमार, कमल छाजेड़, महेन्द्र बोहरा, पुष्पचन्द बाबेल, कमलेश सिंघवी, प्रवीण मूथा, गौतम हिंगड़, ऋषभ पीपीडा, पारस जैन पंच, मनीष मेहता, भूपेश भंसाली, चन्दूलाल कोठारी, राजेन्द्र सेठिया, संजय चोरडिय़ा, शैलेन्द्र जिन्दानी, दुलीचन्द मकाना, ऋषभ मोदी, पीयूष रांका, दीपक बाफना, राजेन्द्र सुराणा, विशाल काँकरिया, मनीष कोठारी, रोहित मूथा, विक्रम सांखला, प्रदीप बोहरा, प्रिंस ओस्तवाल, नीलेश बुरड़, रूपेश कोठारी, मितेश चोपड़ा, राजीव रांका, गौतम चोपड़ा, मनीष भंसाली, नवीन नाहटा, अनुपम रुनिवाल, दिलीप बाबेल आदि उपस्थित रहे।
रूपेश कोठारी
मीडिया संयोजक
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव – 2025
9829307947