
बता दे बगरु इस से पूर्व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय प्रतिनिधि के साथ ही , महासभा के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित राजस्थान ब्राह्मण महासभा की विभिन्न जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके है,
भारद्वाज की नियुक्ति से अजमेर के ब्राह्मण समाज ने प्रदेश अध्यक्ष रामानुज शर्मा का आभार जताया ,
बगरु की नियुक्ति पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा, महासचिव लोकेश भिंडा, बृजेश पांडे, बृजेश उपाध्याय, विधिक प्रकोष्ठ के डॉ योगेंद्र ओझा,सुशील पारीक, आशीष राजोरिया, मयंक शर्मा, शुभम शर्मा, राजीव भारद्वाज बगरु, सुशील शर्मासहित लोगो ने स्वागत कर बधाई प्रेषित की।
डॉ राहुल भारद्वाज बगरु
9928676093