अजमेर 25 मार्च/ श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मार्च माह की मासिक बैठक व होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम 26 मार्च बुधवार को सांय 5:00 बजे से संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी, गंज अजमेर में रखा गया है l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक ईश वंदना के साथ होगा, इसके पश्चात महासचिव द्वारा गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जायेगा तथा जिन सदस्यों का इस माह जन्म दिन आता है उनका अभिनंदन किया जायेगा इसके पश्चात भजनों व होली फाग गीतों का कार्यक्रम होगा तथा फूलों से होली खेली जायेगी, कार्यक्रम का समापन सदस्यों के स्नेह भोज के साथ होगा l
शैलेंद्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि समय पर अवश्य पधारें l
प्रवीण अग्रवाल,
महासचिव
9530254798