अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक 26 मार्च बुधवार को

अजमेर 25 मार्च (      ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जिला, ब्लॉक, मंडल, वार्ड/पंचायत व बूथ स्तर तक कार्यकारिणी का पुनर्गठन व सुदृढ करने के कार्य किया जा रहा है तथा इसके लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को समन्वयक लगाया है तथा अजमेर उत्तर में प्रदेश महासचिव श्री सुनील पारवानी को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी है l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक 26 मार्च बुधवार को प्रातः 11:00 बजे होटल सिग्नेचर, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, अजमेर तथा उत्तर ब्लॉक ए की बैठक इसी दिन दोपहर 2:00 बजे सिटी प्राइड समारोह स्थल, पुष्कर रोड़ अजमेर में आयोजित की जायेगी बैठक को प्रदेश महासचिव व अजमेर उत्तर के समन्वयक श्री सुनील पारवानी सहित अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे l
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने सभी ब्लॉक पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ व विभागों के ब्लॉक अध्यक्षों से इन बैठकों में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!