महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा शिविर का आयोजन

अजमेर । महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर द्वारा वैशालीनगर अजमेर स्थित लेक विनोरा होटल में  दिनांक 26 मार्च सांय 07.30 PM पर स्वास्थ्य परिचर्चा शिविर का आयोजन किया जाएगा ।महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू के सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस शिविर मे नारायणा अस्पताल जयपुर के न्युरोलोजिस्ट डॉ वैभव कुमार माथुर व डॉ इंदिरा सरीन यूरो गायनेकोलॉजिस्ट सहभागिता करेंगे।

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु अजमेर के संरक्षक अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि इस शिविर में दोनों डॉक्टर्स अपने अपने क्षेत्र के विषय में पारंगत हैं। इस शिविर के सयोंजक विभोर गुप्ता है। रजिस्ट्रेशन हेतु सचिव विजय जैन 9783933641 से सम्पर्क कर सकते है ।

अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने बताया कि जिन लोगों को न्यूरोलॉजी एवं यूरो गायनेकोलॉजी सम्बंधित कोई भी समस्या हो इस शिविर में अवश्य सहभागिता कर इसका लाभ प्राप्त करे ।

यह शिविर पूर्णतया मुफ्त है

इस शिविर से संबंधित तैयारी के बारे सुंदर विलास स्थित वर्धमान कॉम्प्लेक्स में एक मीटिंग आयोजित कर शिविर की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। इस मीटिंग में अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, लोकेश जैन सोजतिया, शैलेंद्र लोढ़ा, इत्यादि ने सहभागिता करी।

विजय जैन पांड्या

9783933641

error: Content is protected !!