तृतीय श्री श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन 27 मार्च 2025, गुरुवार को

अजमेर, श्री श्याम मित्र मण्डल प्रगति नगर कोटड़ा की और से 27 मार्च 2025, गुरुवार को टेम्पो स्टेंड, खाटू श्याम चौराहे, प्रगति नगर, कोटड़ा में तृतीय श्री श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । शाम 7:30 बजे से आयोजित भजन संध्या में अलीगढ़ से विमल दिक्षित (पागल), जयपुर से अमित नामा व इंदौर से गौरी शरण इंदौरी भजनों कि प्रस्तुति देंगे । भजन संध्या का मुख्य आकर्षण फूलों से सजाया श्री श्याम बाबा का श्रंगार होगा । इत्र से श्याम बाबा संग होली खेली जायेगी । 350 किलो फुलों से पुष्प वर्षा होगी । 56 भोग की झांकी सजा कर महाआरती की जायेगी । श्याम बाबा का 50 गुना 32 फीट का भव्य दरबार सजाया जायेगा । मंच पर खाटु नरेश की 6 फीट ऊंची मनमोहक झांकी सजाई जायेगी । महोत्सव के दौरान श्याम दरबार मे अखंड ज्योति जलेगी । रोशन एण्ड पार्टी द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी । राधा कृष्ण, राम भगवान, बालाजी महाराज, श्रीनाथ भगवान कि सुंदर झांकी की सुंदर झांकी दर्शायी जाएगी । भजन संध्या में महीलाओं व पुरुषों के बैठने की बहुत सुंदर व्यवस्था रहेगी, कार्यक्रम को देखने के लिए स्थल पर दो एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी करी गई है । श्री श्याम मित्र मंडल के सभी कार्यकर्ता पिछले सात दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं । आज कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री श्याम मित्र मंडल के महेश सांखला, महेन्द्र शर्मा, मनीष चौरसिया, अनुपम गोयल, राजीव गुप्ता, गिरधर गौड़, ओम प्रकाश शर्मा, सी पी सिसोदिया, निर्मल शर्मा, कमल रानीवाल, गजेन्द्र छिपा, प्रदीप नानीया, छोटे राम चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अनुपम गोयल

9214429399

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!