
पंचायत गोधा धड़ा के अध्यक्ष प्रमोद सोगानी के अनुसार 20 मार्च को प्रातः 6:45 बजे महाभिषेक,7:15 बजे विश्व कल्याण हेतु वृहद शांतिधारा,प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण
कमल कुमार, अमित , अतुल, रुचिर, यश , एवं समस्त पाण्ड्या परिवार के द्वारा किया जायेगा।इसके बाद प्रातः8.00 बजे महा मंगलमयी कर्मक्षय कारीणी पूजा एवं पंच धाम विधान (निर्वाणक्षेत्र) आर्थिका विज्ञान मति जी द्वारा रचित यह कार्यक्रम श्री दिगम्बर जैन संगीत मण्डल के तत्वाधान में मधुर स्वरों मैं संगीत की मधुर ध्वनि के साथ आयोजित की जायेगी।
मंत्री मनोज शाह ने बताया कि प्रातः10-45 बजे विधानोपरान्त पूजनार्थी हेतु भोजन । सायं 4.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्नेह मिलन व वात्सल्य भोज के बाद रात्रि 7.15 बजे 108 दीपकों से आदिनाथ प्रभु की महा आरतीकी जायेगी। समस्त सदस्यों से निवेदन है कि सपरिवार आकर धर्म प्रभावना का एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम मे अवश्य भाग ले।
भवदीय
प्रमोद सोगानी
अध्यक्ष
मनोज शाह (मन्त्री)
प्रवक्ता
विजय पांड्या
9783933641