चेटीचंड पखवाडे़ के नवें दिन विद्यालयों व पंचायतों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अजमेर 29 मार्च- पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के नवें दिन स्वामी सर्वानन्द, हरिसुन्दर व सन्त कंवरराम विद्यालय सहित सिन्धू भवन पंचशील नगर, सामुदायिक केन्द्र वैशाली नगर व पूज्य उदेरोलाल मन्दिर, आशा गंज में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्वामी सर्वानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय
संयोजक रूकमणी वतवाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुधार सभा संरक्षक ईश्वर ठाराणी, महासचिव रामस्वरूप विजयवर्गीय पखवाड़ा समिति के कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व लाल नाथाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह मंे विद्यालय के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों को आराध्यदेव झूलेलाल, महापुरूषों के वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। महासचिव रामस्वरूप विजयवर्गीय ने विचार प्रकट करते हुये कहा कि आज विशेष संयोग बना है कि नवसम्वतंसर व चेटीचण्ड की पूर्व संध्या, राजस्थान की स्थापना के साथ अजयमेरू की भी स्थापना का दिवस है जो हमारे लिये सौभाग्य की बात है और कल से माता रानी के नवरात्रा भी प्रारम्भ हो रहा है, जिससे बच्चांे में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिल रहे हैं जिसके लिये विद्यालय स्टॉफ व पखवाड़ा समिति बधाई की हकदार है।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने विचार प्रकट करते हुये कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से विद्यार्थियों को ज्ञान में बढ़ोतरी हो रही है और इनका सम्मान होने पर सदैव स्मरण रहेगा। 31 मार्च को वरूण सागर पर आयोजित होने वाले समारोह मंे हम सभी की सहभागिता एक एक दीपक घर से लेकर जल व ज्योति की पूजन से होगी। धार्मिक आयोजन के साथ संत महात्माओं का आर्शीवाद भी मिलेगा। प्राचार्य उत्तम कुमार गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया।
समारोह में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, आराध्यदेव झूलेलाल की जीवनी, सामूहिक नृत्य, राजस्थानी नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये, जिन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सिन्धू सभा के रमेश वलीरामाणी, रमेश लख्याणी, गोविन्द मनवाणी, लेखराज ठकुर सहित स्टाफगण उपस्थित थे।
हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
एकता का संदेश देने वाले झूलेलाल का जन्मोत्सव व नवरात्रा स्थापना धूम धाम से मनाया
सुधार सभा द्वारा संचालित हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मुस्कान थाराणी ने बताया कि चेटीचण्ड की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में आराध्यदेव झूलेलाल की तस्वीर व मां सरस्वती की मृर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने कहा कि झूलेलाल व माता रानी का रूप धरे यह विद्यार्थी साक्षात भगवान का रूप दिखते हैं। चेटीचण्ड व नवसम्वंतसर की सभी को शुभकामना देते हुये पखवाड़े के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
विद्यालय की रोली एण्ड ग्रुप ने नृत्य, ऐश्वर्या ने सुहिणा रस्ता पिया सजन, डिम्पल लालवाणी ने झूलेलाल की जीवनी, झूलेलाल पर सिन्धी में नृत्य, भाविका ने उहे हथु मथे करे गीत, भाविका एवं तानिया ने होजमालो गीत प्रस्तुत कर मत्रंमुग्ध कर दिया। कामिनी चांदवानी ने माता का भजन पेश कर देवी की स्तुति की। गोविन्द मनवाणी ने झूलेलाल पर कविता सुनाईं। छात्राओं ने चेटीचण्ड की वाधायूं पर नृत्य एवं सिन्धी छेज प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान झूलेलाल एवं नवदुर्गा का स्वरूप धारण कर सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जयकिशन गुरबाणी ने चेटीचंड पर काव्यपाठ करते हुए किया। काजल लौंगाणी एवं वंषिका ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर ईश्वर ठाराणी, दयाल शेवाणी, रामस्वरूप विजयवर्गीय, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशोर मंगलाणी, पुरषोत्तम देवनाणी, किशन केवलाणी, गोविन्द छतवाणी, भागू इसराणी, कौषल्या सावनाणी, अर्चना मिश्रा, विकास कश्यप, हरीश सेवाणी, मोनू सर, सुमित्रा खेतावत, पदमा मोहनाणी, कामिनी आचार्य, विद्यालय स्टॉफ के साथ सुधार सभा परिवार, नगर के गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नवयुवक सेवा मण्डल की ओर से पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर आशागंज
संयोजक वीरूमल ज्ञानचन्दाणी ने बताया कि नवयुवक सेवा मण्डल की ओर से पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर आशागंज में मन्दिर के ओमप्रकाश ठकुर व भगवान रूपाणी के साथ कवंलप्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, लाल नाथाणी द्वारा आराध्य देव झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पूज्य बहिराणा का कार्यक्रम विजू भगत व कलाकारों द्वारा पंझडा व गीत प्रस्तुत किये जिस पर सभी ने सामूहिक छेज् व नृत्य  प्रस्तत किया।
उपाध्यक्ष अजीत पमनाणी ने बताया कि पखवाडा समिति की ओर से पांच प्रतिभाओं का सम्मान दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान गुलाब राय बेलाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान कौशल्या सतवाणी,दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान पर्थ नरसिंघाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान लक्ष्य रायसिंघाणी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी हिमांशी मघताणी को श्रीफल, माला व अभिनन्नदन पत्र देकर सम्मोनित किया गया।  समारोह में महासचिव दिनेश गुरबक्षाणी ने सभी का स्वागत व लेखराज ठकुर ने आभार प्रकट किया। समारोह में जेठानन्द मंघताणी, जितेन्द्र नरसिंघाणी, जयकिशन लख्याणी, हरकिशन टेकचंदाण्ी सहित सेवादार उपस्थित थे।

वैशाली सिन्धी सेवा समिति पं. दीनदयाल  उद्यान वैशाली नगर हुये प्रतिभाओं का सम्मान
धार्मिक आयोजन में पांच प्रतिभाओं का सम्मान दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान भैैरूमल शिवनाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान श्रीमती हरी किशनचन्द केवलाणी,दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान होतचन्द मोरयाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान हर्षित होतचन्दाणी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी भारती दरवाणी को श्रीफल, माला व अभिनन्नदन पत्र देकर सम्मोनित किया गया।
सिन्धू भवन पंचशील नगर में हुये प्रतिभाओं का सम्मान –
पूज्य सिन्धी पंचायत, सिंधु भवन, पंचशील नगर में धार्मिक कार्यक्रम में पंाच प्रतिभाओं का सम्मान दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान भगवान शहाणी. दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान आशा केसवाणी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान अजीत मूलाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान मोहन चेलाणी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी भक्ति आहूजा को श्रीफल, माला व अभिनन्नदन पत्र देकर सम्मोनित किया गया।
कल रविवार 30 मार्च को पखवाडे़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम –
प्रातः 6 बजे से पूज्य सिन्धी  पंचायत, पंचशील नगर में प्रभात फेरी व झांकिया राजीव सर्किल से सिन्धु भवन, पंचशील नगर द्वारा आयोजन किया जायेगा जिसके संयोजक कोमल गोदवाणी, हेमा बसराणी, कमल मोतियाणी, कमल आसूदाणी रहेंगे।
प्रातः 6 बजे से नवयुवक सेवा मण्डल, आशागंज में प्रभात फेरी व झांकिया, पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर,  आशा गंज द्वारा आयोजित होगी जिसके संयोजग लेखराज ठाकुर रहेंगे।
सुबह 10 बजे झूलेलाल सेवा मण्डली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर द्वारा हवन, मुण्डन, जणियां व टिप्पणे का विमोचन होगा जिसके संयोजक ईश्वर जेसवाणी रहेंगे।
प्रातः 11 बजे से आदर्श नगर सिन्धी पंचायत प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर प्रसाद में वितरण किया जायेगा जिसके संयोजक मनोज भम्भाणी व लालचन्द बजाज रहेंगे।
प्रातः 11 बजे से प्रसाद वितरण चन्द्रवरदाई नगर मुख्य चौराहा, खेल मैदान के पास, चन्द्रवरदाई मंे होगा जिसमें चन्द्रर नावाणी संयोजक रहेंगे।
प्रातः 11 बजे से पूज्य सिन्धी पंचायत, शास्त्री नगर प्रथम शापिंग सेंटर, शास्त्री नगर द्वारा झूलण जी मौज कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया जायेगा जिसके संयोजक प्रकाश दादलाणी रहेंगे।
रविवार को निकलने वाले विशाल शोभायात्रा जुलूस का सभी संस्थाओं द्वारा जुलूस मार्ग पर स्वागत किया जाएगा।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
9414705705

error: Content is protected !!