अजमेर JITO CHAPTER द्वारा नवकार मंत्र दिवस के महोत्सव का भव्य आयोजन

अजमेर JITO CHAPTER द्वारा 9 अप्रैल को नवकार मंत्र दिवस के महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर शाखा के अध्यक्ष मनीष रांका, निर्मल कोठारी, विपुल कटारिया, विनोद डाबरिया, सुनील गंगवाल, प्रवीण जैन, विकास ललवानी, कमल गंगवाल, सुभाष कर्णावट, सुनील सेठी, सुनील कोठारी, अनिल दूधेडिया, अलका दूधेडिया, सुनीता सेठी, संयम गंगवाल, विजय पांड्या, कमल पांड्या समकित धुधेरिया, गौरव जैन, वंशिका एवं चित्रांग द्वारा प्रचार चित्र विमोचन किया गया।

इस आयोजन के अंतर्गत लक्ष्मी चौक, नया बाजार, गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, मदार गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें आम जनता को इस महोत्सव से जुड़ने एवं नवकार मंत्र के महत्व को समझने हेतु प्रेरित किया गया। नवकार मंत्र दिवस महोत्सव आत्मशुद्धि, शांति और समर्पण का प्रतीक है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पावन आयोजन में सहभागी बनकर इस अद्वितीय अनुभव का हिस्सा बनें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!