मुजफ्फरपुर में सत्संग सेवा कार्यक्रम का विशेष शिविर

नव संवत्सर दिवस के पावन अवसर पर मां चामुंडा के दरबार में सर्वधर्म सद्भाव एवं स्वधर्म निष्ठा पर आधारित सत्संग सेवा कार्यक्रम का विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शक्तिपूजा की महिमा एवं शक्तिपीठ चामुंडा स्थान की विश्वप्रसिद्ध ख्याति की चर्चा हुई।मानस पाठ,भजन,संतों के प्रवचन,आरती पूजन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर ने की।सविता राज के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे।इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रामा प्रसाद सिंह,प्रमोद कुमार,,रवि कुमार, यशी, संजीव कुमार,अवधेश कुमार सिंह,कामेश्वर सिंह, ललन ठाकुर,सुरेन्द्र तिवारी,दिनेश सिंह,विनोद पाण्डेय,नवल तिवारी, बिंदु देवी,रमाकांत चौधरी,रामपदार्थ साह ,चामुंडा मंदिर न्यास समिति के सर्वश्री रघुनाथ चौधरी,प्रो सुरेश साह,पंडित मुरारी झा आदि उपस्थित थे। सत्संग प्रेमी सभी भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
           -सविता राज

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!