कांग्रेसियों ने किया चेटीचंड के जुलूस का भव्य स्वागत

अजमेर । भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव ‘चेटीचंड’ के पावन अवसर पर निकले गए जुलूस का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया । चेटीचंड जुलूस पर पुष्प वर्षा कर अल्पाहार वितरित किया गया ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन डॉ संजय पुरोहित पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता अहमद हुसैन समीर भटनागर जितेंद्र चौधरी शक्ति सिंह रलावता शंकर गुर्जर अकरम कुरैशी मुकेश सिंह राठौड़ सुमेर सिंह भरत सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।
error: Content is protected !!