रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी एवं नगर निगम ने मिल कर किया भव्य आयोजन
रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी एवं नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अजमेर एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में हज़ारो महिलाओं ने एक साथ विशाल घूमर नृत्य की प्रस्तुति कर अजमेर में एक नया आयाम स्थापित किया.
संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसार, दिनांक 29 मार्च 2025 को हंस पेरेडाईस, फॉय सागर रोड अजमेर में रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी एवं नगर निगम अजमेर की और से अजमेर एवं राजस्थान दिवस पर विशाल घूमर नृत्य का आयोजन किया गया जिसके तहत अजमेर एवं अजमेर के आस पास की लगभग 1500 महिलाओ ने दो चरणों में एक साथ घूमर कर संस्था का स्वयं का पिछला रिकॉर्ड जो की 1100 महिलाओ के एक साथ घूमर का था, तोड़ दिया.
संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया की राजस्थान की संस्कृति को जीवंत रखने के लिए एवं युवा पीड़ी को भी राजस्थान की सभ्यता एवं संस्कृति से पुनः अवगत कराने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया!
संस्था द्वारा अजमेर एवं राजस्थान दिवस पर आयोजित किये गए विशाल घूमर उत्सव में महिलाओ का उत्साह देखते सा ही बन रहा था.
इस कार्यक्रम के लिए पिछले 20 दिनों से महिलाये दिन रात मेहनत कर रही थी.
घूमर कार्यक्रम में पधारी अजमेर की नृत्यआंगना अकादामी की निदेशक एवं कत्थक नृत्यआंगना श्रीमती स्मिता दीपक भार्गव जी,
श्री अशोक जी शर्मा एवं नृत्यधारा अकड़मी के वीरेंदर जी चौहान शिष्यों की विशेष प्रस्तुतियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर अजमेर के पूर्व लोक अभियोजक एवं अधिवक्ता एवं वर्तमान वार्ड 5 से पार्षद श्री अजय जी वर्मा,
भाजपा महिला मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती भारती श्रीवास्तव, एवं अजमेर प्रॉपर्टी के निदेशक एवं कार्यक्रम के सह प्रोजाक के रूप में श्री अनिल जी ने शिरकत कर आई हुई सभी महिलाओ का उत्साह बढ़ाया एवं सम्मान किया.
कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रा द्वारा कूपन निकाल कर ओम वस्त्र भण्डार द्वारा 30 महिलाओ को विजेता के रूप में सम्मानित किया गया.
संस्था सचिव भरत रामनानी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,
सह-सचिव जयदीप सोनी ने बताया की कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के ही उमंग चोपड़ा, दीपिका गौड़, विनीता सोनी, रोनिका किशनानी, नेहा गोयल,मधु भारद्वाज, वीणा बोहरा, मंजीत कौर, राघव सोनी, दिव्यदर्शन वर्मा, निकिता वर्मा, निशा लाख्वानी, मधु वर्मा, सरोज वर्मा, सीमा सोनी, उदिशी वर्मा के साथ साथ अन्य सहयोगी के रूप में श्याम सखी ग्रुप की सुनीता जी शर्मा, ज्योति जी जोशी, मंजू जी शर्मा, नंदिनी बुन्देल जी, अनीता यादव जी, लक्ष्मी यादव जी, ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर इस कार्यक्रम को एक बहुत ही अच्छे मुकाम तक पहुचाया.
इस पुरे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के ही श्री गोविन्द जी जोशी एवं करुणा जी गौड़ के द्वारा किया गया.
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव भी दिखाया गया.
अंत में संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, मीडिया साथियों एवं सहभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया .