विश्व हिंदू परिषद का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न

अजमेर (    )  विश्व हिंदू परिषद अजमेर महानगर के प्रखंड दो के तत्वाधान में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम जनकपुरी गंज में संपन्न हुआ।
विहिप प्रखंड 2 के अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय सहसंगठन मंत्री श्री विनायक राव देशपांडे, दादूद्वारा अजमेर के महंत श्री नारायण दास जी महाराज तथा जीनगर समाज के अध्यक्ष जगदीश दायमा, विश्व हिंदू परिषद अजमेर महानगर मंत्री किशन गुर्जर, प्रखंड दो के अध्यक्ष संदीप बंसल आदि ने भगवान राम की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय सहसंगठन मंत्री श्री विनायक राव देशपांडे ने सर्वप्रथम नव संवत्सर 2082 के प्रारंभ की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि भारतीय खगोल एवं पंचांग विश्व में सबसे सर्वाधिक एवं वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित माने गए हैं विश्व के कई देश अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपना स्वयं का कैलेंडर चलते हैं परंतु भारत सिर्फ अंग्रेजी कैलेंडर पर चलता है भारत वासियों को अपने सनातन हिंदू कैलेंडर की विस्तृत जानकारी ही नहीं है, प्राचीन काल में भी भारत में हिंदू एकता नहीं होने के कारण समय समय पर कई करोड़ हिंदुओं पर कुछ हजार मुगलों एवं अंग्रेजों ने भारत पर आक्रमण कर उन पर राज किया और उन्हें गुलाम बनाकर रखा। भगवान राम एवं भगवान कृष्ण ने भारत भूमि पर हिंदू धर्म का तानाबाना बुना, राम ने उत्तर से दक्षिण और कृष्णा ने पूर्व से पश्चिम अपनी लीलाओं के माध्यम से धन का प्रचार प्रसार किया। देशपांडे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थाईलैंड यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि मोदी का स्वागत थाईलैंड में रामलीला के माध्यम से किया गया, थाईलैंड की राजधानी बैंकोंक का नाम पहले आजूथिया था जिसका अर्थ अयोध्या होता है, इस्लामिक देश इंडोनेशिया में भी भगवान राम की आदर्श का पूजन और रामलीला का मंचन किया जाता है देशपांडे ने भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
महंत श्री श्री नारायण दास जी महाराज ने  आशीर्वचन देते हुए कहा कि यदि सभी भगवान राम के आदर्शों पर चले तो आज जो परिवारों में कलह मची हुई है वह कलह नहीं मचे, ना ही परिवार टूटे।
इससे पूर्व सभी अतिथियों का साफा पहनाया गया शॉल पहनाकर, दुपट्टा ओढाकर श्रीफल भेंटकर सभी का स्वागत सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में केंद्रीय सह मंत्री श्री आनंद गोयल, प्रांत उपाध्यक्ष स्नेहलता पवार, क्षेत्रीय मातृशक्ति संयोजिका अभिलाषा यादव, लेखराज सिंह राठौड़, शशि प्रकाश इंदोरिया, कैलाश सिंह भाटी, मीना शर्मा, सज्जन सिंह, सत्यनारायण भंसाली, सरदारमल जैन, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय कंदोई, प्रखंड कोषाध्यक्ष विनोद डिडवानिया हरीश बंसल, बजरंग दल संयोजक सचिन मधुकर, ललित अग्रवाल आदि  गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री किशन गुर्जर ने किया तथा आभार संदीप बंसल ने किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!