दिनांक 04.04.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख जिला परिषद अजमेर के सानिध्य में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से जिला परिषद अजमेर में दिव्यांगो हेतु एक निषुल्क उपकरण वितरण षिविर आयोजित किया गया। इस षिविर में दिव्यांगो को 13 व्हील चेयर एवं 1 ट्राईसाईकिल का निषुल्क वितरण समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा के कर कमलो से किया गया। इन उपकरणों के प्राप्त होने से सभी दिव्यांगजन रोजगार एवं षिक्षा हेतु अन्यत्र स्थान पर आने-जाने में सक्षम होंगे। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा ने बताया कि पलाड़ा परिवार द्वारा सभी उपकरणों को रखने हेतु एक सुरक्षित स्थान मुहैया कराया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के आदेषानुसार प्रत्येक गांव में सर्वे कर 45 दिव्यांगो का चिन्हीकरण किया गया है जिन्हे आगामी दिनो में रोजगार का सामान का निषुल्क वितरण किया जायेगा।
दीपक कादीया
7737597589