
अध्यक्ष अशोक पालडेचा ने बताया कि आगामी 06 अप्रेल को विनोद नगर स्थित महावीर भवन में स्व. टीकम चन्द बाफना की पुण्य स्मृति में आशीष कुमार मुकेश कुमार बाफना परिवार के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा हैं। जिस हेतु संस्था सदस्यों द्वारा ब्यावर शहर वासियों से अधिक से अधिक रक्तदान करने और करवाने की अपील की गई हैं।
कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि मंजू बाफना, हेमेन्द्र छाजेड़, अभिषेक रांका, नवीन जैन, दीपक बाबेल, योगेंद्र मेहता, अमित बाबेल, प्रदीप मकाना, पुष्पेंद्र चौधरी, मनोज रांका, राजेश सुराणा, हेमेन्द्र छाजेड़, प्रदीप मकाना, संध्या बोहरा, अनिता पगारिया, रूपा कोठारी, पूजा कोठारी आदि सदस्य कार्यक्रमों को सुनियोजित करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।