अजमेर लेखिका मंच एवं सामाजिक सेवा संस्थान की महिला साहित्यकारों द्वारा शनिवार की शाम अपने वार्षिक उत्सव में हिंदी की प्रसिद्ध छायावादी कवियत्री महादेवी वर्मा की जयंती को बहुत धूमधाम से मनाया।।
कार्यक्रम वैशाली नगर की एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर मधु खंडेलवाल के अनुसार वर्ष 2025 में अजमेर लेखिका मंच की आठ रचनाकारों की पुस्तक राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित होने जा रही है।।
जिसमें प्रमुख रूप से कविता अग्रवाल ,काजलखत्री ,अनुकृति माथुर ,नलिनी उपाध्याय ,पुष्पा शर्मा कुसुम एवं कविता जोशी ,दीपा गोयल व सत्यरूपा तिवारी की पांडुलिपि स्वीकृत की गई ।।
इस वार्षिक उत्सव में हिंदी की प्रसिद्ध छायावादी कवियत्री महादेवी वर्मा जिन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी जाना जाता है पर ज्ञानवर्धक, प्रेम ,विरह एवं संवेदनाओं पर शानदार प्रश्नोत्तरी का आयोजन काजल खत्री द्वारा किया गया ।।साथ ही सभी महिला साहित्यकारों ने अपनी अपनी एक प्रतिनिधि रचना का भी पाठ किया । कार्यक्रम में
नीतू सिंह, इन्दु जी,डाॅ. छाया शर्मा,शालिनी अग्रवाल,डॉ अंजू अग्रवाल,ओजस्वी अग्रवाल, खुशबू राठौड़,रेखा जैन
पायल गुप्ता ,उषा शर्मा,नीरू राव,अम्बिका हेडा,दीपशिखा क्षेत्रपाल, पुष्पा क्षेत्रपाल, शुभदा भार्गव,प्रतिभा शर्मा,
नीतू यादव, मुक्ता शर्मा ,रंजना शर्मा रेखा शर्मा, सोनू सिंघल
माया शर्मा,शिल्पा कच्छावा एवं
भावना शर्मा ने स्वरचित रचनाओं का वाचन किया ।।
मंच पर अपनी बात भी साझा की।।
कार्यक्रम में वार्षिक कार्यक्रमों एवं आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।।