मेंहदी लच्छा वितरण किया, राठौड़ बाबा की जय से गूंजा क्षेत्र

अजमेर । मोदियाना गली से राठौड़ बाबा की सवारी चैत्र शुक्ल दशमी के अवसर पर आन बन शान के साथ निकाली गई । सोलथम्बा धड़ा फरीकेन की ओर से निकाली जाने वाली इस सवारी के साथ व्यास गली, होलीदड़ा, सर्राफा पोल व खटोलापोल के ईसरजी व गणगौर माता के जोड़े भी निकाले गए । राठौड़ बाबा की सवारी मोदियाना गली से प्रारंभ होकर व्यास गली, खटोला पोल, होलीदडा, लक्ष्मी चौक, नया बाजार, चौपड़, आगरा गेट गणेश मंदिर पहुंची, जहां विश्राम कर देर रात्रि को पुनः रवाना हुई । मोदियाना गली पहुंचने पर रातीजगा हुआ । सभी सवारियों के साथ ढोल, बैंड बाजे, सजावट रोशनी, आकर्षक रंगीन रोशनी की व्यवस्था रही । नया बाजार चौपड़ पर बैंड वालों में पुराने गीतों पर कंपीटीशन हुआ । अपनी सुमधुर धुनों से आमजनता के बीच स्वर लहरियां बिखेरते हुए अपना प्रदर्शन कर श्रेष्ठ घोषित करने की होड रही ।  जनता की तालियों से उनको और जोश आ रहा था । अधिकतर मुकाबले पुराने फिल्मी गानों पर ही हुए । अच्छे बजाने वालों पर रुपए न्योछावर कर रहे थे । ढोल वादकों का प्रदर्शन अलग ही रहा । बैंड बाजे के पहले ढोल वाले एक सामान ड्रेस पहनकर प्रदर्शन कर रहे थे । दर्शक उनका उत्साह बढ़ा रहे थे । गणगौर सवारियों का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा एवं इत्र से स्वागत हुआ । विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गणगौर मार्ग में अलग अलग जगहों पर झांकियां सजाई । सवारी का पेय पदार्थों से स्वागत किया ।   इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एम एल अग्रवाल, उमाशंकर मोदानी, के के त्रिपाठी, मयंक बंसल, संजय अतार, रमेश अग्रवाल, राजेंद्र गांधी , मनीष अग्रवाल, कमल गंगवाल, विजय पांड्या, गिरधारी लाल सहित अन्य मौजूद थे । मंगलवार को प्रातः मेंहदी लच्छे एवं प्रसाद का वितरण किया गया । श्रद्धालु जन इस मेंहदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते है । महिलाओं ने मंगल गीत गाए ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!