विकसित एवं व्यवस्थित अजमेर की शुरूआत- देवनानी

बारिश से पूर्व करें नालों की सफाई, मरम्मत व निर्माण

अजमेर उत्तर में दो दिन में 15 करोड़ के नालों की सौगात, सृदृढ़ होगी ड्रेनेज व्यवस्था

     अजमेर, 12 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि शहर के पुराने नालों की सफाई व मरम्मत तथा नए बनने वाले नालों के निर्माण का काम बारिश से पूर्व पूरा कर लें। ताकि बारिश के दिनों में शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़े। अजमेर उत्तर में 40 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत अजमेर उत्तर में ड्रेनेज सिस्टम के सुधार के लिए 24.10 करोड़ की लागत से 7 नालों का निर्माण किया जाएगा।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने दो दिनों में अजमेर उत्तर क्षेत्र को 15 करोड़ के नालों के निर्माण की सौगात दी। उन्होंने शनिवार को वार्ड 71 में 5.0 5 करोड़ एवं 1.04 करोड़ की लागत तथा वार्ड 64 में 5.27 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह नाले वार्ड 71 राजस्थान पत्रिका कार्यालय से लेकर आनासागर झील तक, गुलमोहर कॉलोनी से आनासागर पंप स्टेशन एवं मांगीलाल साहू कुआं तक तथा वार्ड 64 पुलिस लाइन स्थित अटल उद्यान से अजमेर हॉस्पिटल तक बनाए जाएंगे। इससे क्षेत्र को जलभराव एवं गंदगी की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

     इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विकास कार्यों की एक नई यात्रा पर निकल पड़ा है। हमारी प्राथमिकता हमेशा से ही आमजन की समस्याओं का स्थायी समाधान रही है। जलभराव की समस्या ने यहां के निवासियों को परेशान किया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से यह समस्या जड़ से समाप्त होगी और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।

     श्री देवनानी ने बताया कि इन परियोजनाओं की योजना नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी के संयुक्त सहयोग से तैयार की गई है। सभी कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी। इससे निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

     उन्होंने कहा कि जल निकासी के इन स्त्रोतों के विकास से वर्तमान समस्या के समाधान के साथ भविष्य की बढ़ती जनसंख्या और शहरी विस्तार को ध्यान में रखते हुए ये परियोजनाएं दीर्घकालिक रूप से कारगर सिद्ध होंगी। क्षेत्र में बरसात के समय घरों और सड़कों पर पानी भरने की समस्या आ रही थी। इससे दैनिक जीवन प्रभावित होता था। इन नालों के निर्माण से स्थानीय लोगों को इस परेशानी से स्थायी मुक्ति मिलेगी।

     श्री देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में जल निकासी के साथ-साथ सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइटिंग, एवं स्वच्छता से संबंधित कई अन्य विकास कार्यों पर भी कार्य किया जा रहा है।आगामी समय में और भी नई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।इससे क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

     इस अवसर पर पार्षद रमेश सोनी, महेंद्र जादम, रिंकू जादम, मान सिंह, विशाल पंवार, संदीप तंवर, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार लालवानी, गजेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह, दीपेंद्र लालवानी, जगदीश साहू, देवेश मालू, सुनील जैन सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!