
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेडिया ने कहा कि बाबा साहब की जयंति पर बाबा साहब द्वारा किये गये कार्य पर चर्चा की गई उनके बताये गये मार्ग पर चलना है, सभी को समानता का अधिकार है समाज के अन्तिम छोर पर बैठे हमारे दलित भाइयो की मदद कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना होगा तब जाकर बाबा साहब का मिष्न पूरा होगा यह संकल्प लिया।
इस दौरान अध्यक्ष अरविन्द धोलखेड़िया, प्रकाश देव खेतावत, वेद प्रकाश सिवासियां, कैलाश मंडरावलिया देवेंद्र गोस्वामी, अनिल ओजवानी, ओमप्रकाश मुनोत, महेंद्र ओलानियां, विनोद सिवासिया, ओम प्रकाश नोगिया, रतन बोहरा, रिषभ पटेल, भगवानदास सिवासिया आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
(अरविन्द धौलखेड़िया)
अध्यक्ष
अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति