आज दिनाँक 14 अपै्रल – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जयपुर से पाली प्रस्थान के दौरान किषनगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा पार्टी कार्यक्रम में जाते समय किषगनढ़ में विधायक विकास चौकधी के निवास स्थान पर डॉ. सुनील लारा द्वारा भव्य स्वागत कर आगामी चुनावों सम्बन्धि व संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की।
स्वागत करने वालो में अंकित घारू, पवन ओड, विक्रम राठौर, सुरेंद्र जॉनी, दीपक महावर, मनीष शर्मा, अंकित वरुण, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478