Respected sir
Please see this attachment
अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर के कराए गए परिसीमन ओर सीमांकन के विरोध में उतरी राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन
आज दिनाँक 15 अप्रैल 2025 को राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन अजमेर के शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग व देहात जिला अध्यक्ष हरचंद खटाना के नेतृत्व में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन शहरी व ग्रामीण पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अजमेर जिला कॉलक्टर को माननीय श्री राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
अजमेर शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया की अजमेर शहर व ग्रामीण में परिसीमन की प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन किया जरा है, वार्डों के पुनर्गठन और परिसीमन भी जनसंख्या के आधार पर होना था लेकिन 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है उस वक्त 5 लाख 11 हजार अजमेर की जनसंख्या थी, परिसीमन को लेकर अजमेर की अनुमानित जनसंख्या क्या मानी गई? प्रशासन ने इसका जिक्र अभी तक नहीं किया, परिसीमन की प्रक्रिया को लेकर मांगी जा रही आपत्तियों में खानापूर्ति की जा रही है, भाजपा के नेताओं द्वारा खुदके वोट बैंक का ध्यान में रखते हुए परिसीमन किया जा रहा है, राजस्थान सरकार द्वारा विधि विरुद्ध तरीके से कि जा रही स्थानीय निकायों की परिसीमन प्रक्रिया को रोककर संविधान सम्मत समयबद्ध चुनाव कराए, राजस्थान सरकार द्वारा संविधान एवं विधि का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए केवल राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर पंचायती राज एवं नगरीय निकायों का परिसीमन किया जा रहा है, इन संस्थाओं में से कुछ के 5 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत भी चुनाव स्थगित किए जाकर प्रशासक नियुक्त किए गए हैं जो पूर्णतया अलोकतांत्रिक कृत्य है, जिसके विरोध में आज अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा |
अजमेर उत्तर बी ब्लॉक अध्यक्ष के समीर भटनागर ने आरोप लगाते हुए कहा की परिसीमन की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है सारा काम बंद कमरों में हो रहा है, प्रशासन पर सत्ताधारी नेताओं का पूरा दबाव है जिससे आम जन को भविष्य में नुकसान उठाना पड़ेग, प्रशासन भाजपा सरकार के नेताओं के दबाव में कार्य करता दिख रहा है, अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है जिसमे नियम विरुद्ध प्रक्रिया में भौगोलिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी दरकिनार किया गया है, परिसीमन की प्रक्रिया को लेकर मांगी जा रही आपत्तियों में खानापूर्ति की जा रही है, एक थाने में दो वार्ड शामिल कर लिए गए, जबकि नियमानुसार एक वार्ड एक थाने में आएगा, कई थानों में तीन-तीन वार्ड दे दिए, एक मकान दो वार्डों में नहीं आ सकता, लेकिन अवैध तरीके से ऐसा भी किया गया है इसी प्रकार से अजमेर नगर निगम के नए भवन को ही सीमा में नहीं रखा गया, जिसके विरोध में आज राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप उक्त मामले के निवारण करने की मांग की अन्यथा राजीव गाँधी पंचायती राज उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रसाशन की होगी|
इस मौके पर अजमेर शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, देहात अध्यक्ष हरचंद खटाना, अजमेर उत्तर समन्वयक अशोक शुकारिया, अजमेर उत्तर अ ब्लॉक अध्यक्ष हनीफ अंसारी, अजमेर उत्तर बी अध्यक्ष समीर भटनागर, अजमेर दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षद लक्ष्मी बुन्देल, मिनाक्षी यादव, भंवर कँवर राठौड़, शैतान गुर्जर रावत, लक्ष्मण गुर्जर, भंवर लाल, सत्यनारायण कुमावत, नोरतमल जैन, विनोद मेघवंशी, संवार लाल, इंद्र कुमार, विनोद मेघवंशी, रमेश चौधरी, मनोज कश्यप, शोएब खान, रफीक मोहम्मद, ज़फर हाश्मी, जावेद खान, गोपल, हरीश कुमार, कुलदीप सिंह राठौड़, गौरव वैष्णव आदि मौजूद रहे |