*अजमेर जिला वैष्णव समाज पदाधिकारियो ने शक्तिधाम पर की पूजा अर्चना*

*अजमेर जिला वैष्णव समाज पदाधिकारियो ने शक्तिधाम पर की पूजा अर्चना*
*अडागानंद महाराज कृत यथार्थ गीता पदाधिकारीयो को की भेंट*
अजमेर- नाका मदार शक्तिनगर प्रताप पथ स्थित शक्ति धाम पर अजमेर जिला वैष्णव ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने नव विराजित प्रभु श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना कर समाज और मानव जीवन की खुशहाली लिए मंगलकामना की प्रार्थना की।
शक्ति धाम के संस्थापक अध्यक्ष दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि प्रभु श्रीराम भक्तो को बुला रहे है भक्त पूजा अर्चना कर मनोकामना मांग रहे है। शक्तिधाम में विराजे प्रभु श्रीराम की मनमोहक प्रतिमा भक्तो आकर्षित कर रही है। शक्तिधाम आस्था का पावन धाम है।
शक्तिधाम पर अजमेर जिला वैष्णव ब्राह्मण समाज के पीसांगन, सरवाड, नसीराबाद,अजमेर शहर,केकड़ी, बिजयनगर के पदाधिकारी शक्तिधाम पहुचे शक्ति धाम संस्थापक दशरथ सिंह सकराय व उपासक सीताराम वैष्णव ने साफा,श्रीराम दुपट्टा, अंडगानंद महाराज कृत यथार्थ गीता भेट कर स्वागत किया गया।वैष्णव समाज के संभागीय अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव ,अजमेर तहसील अध्यक्ष रामदयाल वैष्णव, सरवाड अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, केकडी छात्रावास अध्यक्ष सीताराम डाबर,वैष्णव युवा सेवा संघ विजयनगर अध्यक्ष दीपक वैष्णव, श्रीवैष्णव नागा मंडल पीसांगन अध्यक्ष अशोक वैष्णव, अजमेर वैष्णव छात्रावास अध्यक्ष सुभाष वैष्णव, अजमेर वैष्णव सेवा समिति अध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव,केकड़ी छात्रावास अध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव, नसीराबाद वैष्णव समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सहित पदाधिकारीयो ने शक्तिधाम पर पूजा  अर्चना की।
इस दौरान भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भंवर सा सकराय, महेंद्र जोधा,कमल प्रजापत, श्रीराम वैष्णव, मुकेश जांगिड,भाजपा खोडागणेश आईटी संयोजक ज्ञान प्रकाश वैष्णव, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!