तृतीय वेतन श्रृंखला अध्यापकों की पदोन्नति व स्थानांतरण करने की मांग

अजमेर: 21 अप्रेल / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की हाई पावर कमेटी की बैठक संगठन के लाल कोठी जयपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल बीत जाने के बाद भी तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी नहीं करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने, स्थानांतरण नहीं करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समानीकरण जैसे अहम कार्य भी नहीं होने पर सरकार के प्रति रोष जताते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करवाने की मांग की।जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में किए जाने वाले विधानसभा का घेराव का कार्यक्रम सरकार द्वारा वार्ता करने का पत्र प्राप्त होने पर स्थगित कर दिया था।लगभग एक माह गुजर जाने के बाद भी सरकार ने संगठन को शिक्षकों की मांगों पर वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। इस हेतु संगठन के पदाधिकारी मुख्य सचिव से भेंट कर रोष व्यक्त करेंगे व शिक्षकों की प्रमुख मांगों से मुख्य सचिव को अवगत कराएंगे।बैठक में महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को अविलंब नियुक्त करने, पदोन्नत हुए व्याख्याता व प्रधानाचार्यों को पदोन्नति परित्याग का अवसर देने सहित शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गौत्तम,मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी, संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र पारीक,उगमा वैष्णव, ईश्वर दयाल शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।