सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 वीं जयंती : समारोह का आगाज 5 मई से रंग भरो प्रतियोगिता के साथ

अजमेर 29 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 जयंती समारोह का आगाज 5 मई को विद्यालय स्तर पर सम्राट पृथ्वीराज के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता के साथ होगा। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है।
समारोह समिति के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 तक (वरिष्ठ वर्ग) के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है! सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित एक चित्र (शीट) के रूप में आयोजन समिति द्वारा सभी स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागियों को रंग एवं ब्रश अपने स्तर पर लाने होंगे।
इस प्रतियोगिता के संयोजक शिव प्रसाद गौतम-8890777840, पुरूषोत्तम तेजवानी-9414275114 के अनुसार प्रतियोगिता 5 मई (सोमवार) को प्रातः 9.00 बजे से स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दोनों वर्ग के अलग-अलग आयोजन होंगे। सभी विद्यालय प्रधान चित्रों की जांच कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं के चित्रों को रविवार 8 मई 2025 तक दोपहर 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक स्थित गणगौर फूड्स पिज्ज़ा पॉइंट ,स्वामी कंपलेक्स, अजमेर के पास पहुंचना होगा।
संयोजक दुर्गा प्रसाद शर्मा -93146 51140, शैलेन्द्र सिंह परमार -98281 91081 के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त जो बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह ड्राइंग शीट पिज्ज़ा प्वाइंट स्वामी कंपलेक्स के पास अजमेर से प्राप्त कर सकते हैं।
समारोह समिति के कंवल प्रकाश किसनानी के अनुसार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयंती ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश मुख्य समारोह 24 में 2025 शनिवार को शाम 6.00 बजे से तारागढ़ पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित किया जाएगा एवं विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विनीत लोहिया
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9549860966

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!