भारतीय सेना के सम्मान और फतहयाबी के लिए

हम औलादे ख्वाजा ग़रीब नवाज़ (वंशज) हैं और अंजुमन औलादे गरीब नवाज जो कि हिन्दोस्तान में हुजूर गरीब नवाज़ के वंशजों का प्रतिनिधित्व करती है। हमारा यह फर्ज है कि हम हमारी सेना और हमारी हुकूमत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहें और हमारी सेना का मनोबल बढ़ायें क्योंकि इस्लाम कहता है कि वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। जिस तरह से पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में कायरना हमला किया और मासूम सैलानियों को धर्म पूछ-पूछ कर मारा वो ना काबिले बर्दाश्त है और हमारी सेना ने और हमारी केन्द्र सरकार द्वारा ऑप्रेशन सिंदूर के ज़रिये उसका जिस तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और पाकिस्तान में स्थित आंतकी ठिकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया वो काबिले तारीफ है ये पहलगाम में शहीद हुए भारतीय नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
अब जिस तरह से दोबारा पाकिस्तान द्वारा जो कायरना हरकत करते हुए आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है हम उसकी सख़्त मज़म्मत करते हैं और हमारा केन्द्र सरकार से यह आग्रह करते है कि पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दे ताकि पाकिस्तान दोबारा हमारे देश की तरफ आंख उठाकर न देख सके। हम ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से ये दुआ करते हैं कि हमारे देश में सुख-शान्ति रहे अमन चैन रहें सभी भारतीय सुरक्षित रहें और हमारी भारतीय सेना और सरहद पर लड़ रहे जवान सुरक्षित रहें और फतह हासिल करें।

(सैयद जमालुद्दीन)
अध्यक्ष अंजुमन औलादे गरीब नवाज़
उत्तराधिकारी एवं औलाद ख्वाजा ग़रीब नवाज़ र.अ.
दरगाह अजमेर शरीफ

error: Content is protected !!