गलत नामांन्तरण खोलने के विरोध में अन्दर कोट निवासियों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

अंदर कोट निवासियों ने लगाया राजनैतिक द्वैषता का आरोप
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में आज अंदर कोट निवासियों के शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर लोकबन्धु को ज्ञापन देकर वन विभाग के पक्ष में गलत नामांतरण खोलना का विरोध करते हुए उच्च स्तरीय जांच करवा कर नामांतरण को रद्द करने की मांग की ।
शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि राजनैतिक द्वैश्तावश वन विभाग के पक्ष में 2024 में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण खोला गया है वह नियम विरुद्ध है । जबकि यह भूमि कस्टोडियन से खरीद फरोख्त की गई है और इस भूमि पर आम के बगीचे कब्रिस्तान मस्जिद और तारागढ़ जाने का पैदल आम रास्ता सदियों से हैं । और जिसके कागजात अंदर कोट निवासियों के पास है । अंदर कोट निवासियों ने जमीन संबंधी समस्त कागजात जिला कलेक्टर अजमेर को पेश कर नामांतरण रद्द करने की मांग की है ।
शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर से फायसागर रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर  के पास से वन विभाग को 700 बीघा मौके पर जमीन की पैमाइश की जानी थी जबकि भू राजस्व विभाग ने झरनेश्वर महादेव को पैमाइश करते हुए गणना की है जो गलत है । चामुंडा माता मंदिर पृथ्वीराज चौहान कालीन है और झरनेश्वर महादेव मंदिर मराठा काल में स्थापित किया गया है ।
ज्ञापन में बताया कि यह नामांतरण 2012 के तहत जाकर 2024 में वन विभाग के नाम खोला गया है वह गलत है और ऑफिस में बैठकर तरमीन किया गया है जो गलत है । नामान्तरण में  अदर कोट पंचायत एवं अन्य संस्थाओं को संज्ञान में लिए बिना तरमीन किया गया है जो गलत है । कब्रिस्तान और रास्ता नगर निगम अजमेर के रिकॉर्ड में दर्ज है और बाकी जमीन खातेदारी के तहत और आम के बाग का सेल सर्टिफिकेट से 356 आम के अदरखत जमीन सहित कस्टोडियन से नीलामी में खरीदे अंदर कोट निवासियों को प्राप्त है इसकी निष्पक्ष जांच कर कर राहत प्रदान की जाए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एस एम अकबर, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अकबर हुसैन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल अहमद हुसैन शेख इस्हाक़ मोहम्मद,  मो अतहर,शेख बादशाह, नवाज़ खान,मोहम्मद हुमन मोहम्मद अदर राजेंद्र वर्मा मुकेश सिंह राठौड़ भरत राणा शंकर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी एवं कांग्रेसी उपस्थित रहे।
एस एम अकबर
9001829697
error: Content is protected !!